मांडवा नाम के एक छोटे से गांव में रहने वाले विजय दीनानाथ चौहान को उसके आदर्शवादी पिता ने आदर्श, सिद्धांत और ईमानदारी, जिसे वह अग्निपथ कहते हैं, की बातें सिखाई हैं। विजय की जिंदगी उस समय तबाह हो जाती है जब ड्रग डीलर कांचा उसके पिता को मौत के घाट उतार देता है। विजय अपनी गर्भवती मां के साथ मुंबई पहुंच जाता है और अब उसकी जिंदगी का एक ही मकसद है कि मांडवा लौटकर अपने पिता के नाम पर लगे धब्बे साफ करना, जो कांचा ने लगाया है। मुंबई में 12 वर्षीय विजय की जिंदगी संवारने का जिम्मा रऊफ लाला लेता है। कांचा तक पहुंचने के लिए विजय को कई रिश्ते तोड़ने और बनाने पड़ते हैं। विजय को हर कदम और मोड़ पर उसकी सबसे अच्छी दोस्त काली का समर्थन मिलता है। पन्द्रह साल बाद विजय की कांचा के प्रति नफरत उसे मांडवा ले जाती है, जहां दोनों आमने-सामने होते हैं।

अग्निपथ के प्रमोशन को कानपुर आए संजय दत्त

कानपुर। फिल्म अभिनेता संजय दत्त का कहना है कि उन्हें उत्तर प्रदेश में असली हिंदुस्तान दिखा है। 26 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म अग्निपथ के प्रमोशन के सिलसिले में नगर प्रवास के दौरान जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की दशा सुधारने का दारोमदार भी युवाओं पर ही है और चुनाव में उन्हें अपना महत्व दिखाना होगा। दैनिक जागरण की नई वेबसाइट जागरण डॉट कॉम को शुभकामनाएं देते हुए संजय ने कहा कि यह साइट बहुत ही अच्छी है, इसमें नयापन है और बहुत अच्छा प्रयास है।

और पढ़ें »

यूपी में दिखा असली हिंदुस्तान, युवाओं पर है दारोमदार

कानपुर। फिल्म अभिनेता संजय दत्ता का कहना है कि उन्हें उत्तार प्रदेश में असली हिंदुस्तान दिखा है। 26 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म अग्निपथ के प्रमोशन के सिलसिले में नगर प्रवास के दौरान 'जागरण' से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की दशा सुधारने का दारोमदार भी युवाओं पर ही है और चुनाव में उन्हें अपना महत्व दिखाना होगा।
बीते लोकसभा चुनाव में सूबे की राजनीति में सक्रिय रहे संजय दत्ता ने कहा कि वे कानपुर ही नहीं, पूरे यूपी से भलीभांति परिचित हैं।

और पढ़ें »

Cast

  • Hrithik Roshan
  • Priyanka Chopra
  • Sanjay Dutt
  • Rishi Kapoor
  • OM PURI
  • ZARINA WAHAB
  • CHETAN PANDIT

Crew

Directed By - Karan Malhotra

Produced By - Hiroo Yash Johar & Karan Johar