कानपुर। आगामी नौ मार्च को रिलीज हो रही फिल्म कहानी के प्रमोशन के सिलसिले में कानपुर आयीं अभिनेत्री विद्या बालन मंगलवार को दैनिकजागरण कार्यालय भी पहुंचीं। उन्होंने जागरण डॉट कॉम को ढेरों शुभकामनाएं दीं।
वहां उन्होंने कहा कि आज वे भले ही दुनिया का सपना हों, पर वे अपना सपना जी रही हैं। बचपन से उन्होंने अभिनेत्री बनने का सपना देखा था, जो सफलता के साथ चल रहा है। उन्होंने जागरण के कानपुर कार्यालय पर प्रवास के दौरान कहा जागरण डॉट कॉम जबर्दस्त काम कर रहा है। लोगों को तुरंत खबरों से जोड़ना साहस और जीवंतता का उदाहरण है, जागरण डॉट कॉम यह काम बखूबी कर रहा है।
निर्देशक बनने की काबिलियत नहीं
विद्या ने कहा कि उनके अंदर निर्देशक बनने की काबिलियत नहीं है। प्रख्यात निर्देशक प्रदीप सरकार की सहायक के रूप में काम के दौरान ही मैं यह विश्लेषण कर चुकी हूं। वैसे भी मैं कैमरे के प्रति पजेसिव हूं और कैमरे के पीछे नहीं, कैमरे के आगे रहना चाहती हूं।
प्रमोशन में आता है मजा
विद्या बालन ने कहा कि फिल्म का प्रमोशन अब फिल्म निर्माण की तरह ही एक बड़ा काम हो गया है। अब जब यह काम करना ही है, तो पूरे मन से किया जाए। इसी दृष्टि से मैं प्रमोशन को इन्ज्वॉय करती हूं और कुल मिलाकर फिल्म के प्रमोशन में भी मजा आता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे शेयर करे »