कानपुर। आगामी नौ मार्च को रिलीज हो रही फिल्म कहानी के प्रमोशन के सिलसिले में कानपुर आयीं अभिनेत्री विद्या बालन मंगलवार को दैनिकजागरण कार्यालय भी पहुंचीं। उन्होंने जागरण डॉट कॉम को ढेरों शुभकामनाएं दीं।
वहां उन्होंने कहा कि आज वे भले ही दुनिया का सपना हों, पर वे अपना सपना जी रही हैं। बचपन से उन्होंने अभिनेत्री बनने का सपना देखा था, जो सफलता के साथ चल रहा है। उन्होंने जागरण के कानपुर कार्यालय पर प्रवास के दौरान कहा... आगे पढ़े »
फिल्म “कहानी” की विद्या बागची (विद्या बालन) की कहानी है. विद्या बागची लंदन से कोलकाता अपने पति को ढूंढने आई है जिसका बच्चा उसके पेट में है. उसके पति का नाम अर्नब बागची है. सात महीने की प्रेगनेंट विद्या बालन कोलकाता तो आ जाती है लेकिन वह यहां किसी को नहीं जानती. एक अनजान शहर में वह भी अनजान ही है. लेकिन जिन सूत्रों को लेकर वह अपने पति को ढूंढने निकली है वह भी एक-एक कर उससे दूर हो जाते हैं. एक समय ऐसा आता है जब वह खुद को बेहद असहाय स्थिति में पाती है.
सभी उसे यह विश्वास दिलाने की कोशिश करते हैं कि जिस पति को वह ढूंढ रही है उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है. धीरे-धीरे उसे अहसास होता है कि जो उसे दिखाया जा रहा है ऐसा वास्तव में कुछ है ही नहीं. विद्या अपनी और अपने होने वाले बच्चे की जिंदगी को खतरे में डालकर सच्चाई पर से परदा उठाने की ठानती है.
फिल्म पूरी तरह कोलकाता के ईर्द-गिर्द घूमती है. “कहानी” में कोलकाता को नजदीक से समझाने की कोशिश की गई है.
कलाकार : विद्या बालन, परमब्रत चट्टोपाध्याय, नवाजुद्दीन सिद्दकी
बैनर : पेन इंडिया प्रा. लि., वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, बाउंडस्क्रिप्ट मोशन पिक्चर्स प्रा. लि.
निर्माता : सुजॉय घोष, कुशल कांतिलाल गाडा
निर्देशक : सुजॉय घोष
संगीत : विशाल-शेखर
रिलीज डेट : 09 मार्च, 2012
Vidya Bagchi arrives in Kolkata from London to find her missing husband. Seven months pregnant and alone in a festive city, she begins a relentless search for her husband.With nothing to rely on except fragments from her memories about him, all clues seem to reach a dead end when everyone tries to convince Vidya that her husband does not exist. She slowly realises that nothing is what it seems. In a city soaked in lies, Vidya is determined to unravel the truth about her husband.
Starring : Vidya Balan, Parambrata Chattopadhyay, Nawazuddin Siddiqui
Directed by : Sujoy Ghosh
Produced By : Dhaval Jayantilal Gada, Suresh Nair
Story : Sujoy Ghosh, Advaita Kala
Music: Vishal & Shekhar
Launch Date : 9th March, 2012